जानिए सारा अली खान के बारे में सभी जानकारियां

 परिचय

भारतीय अभिनेत्री सारा अली खान का जन्म 12 अगस्त 1995 को हुआ यह जाने-माने अभिनेता सैफ अली खान की बेटी है इनकी मां का नाम अमृता है, सारा इस्लाम धर्म से संबंध रखती है लेकिन वह अपने विचारों से सभी धर्मों को एक मानती है उसे कहीं समय गणपति जी की पूजा व अन्य त्योहारों धर्म के त्योहारों को भी मनाते हुए देखा जा सकता है

SARA ALI KHAN PHOTO

 उन्होंने अपने बॉलीवुड के करियर की शुरुआत केदारनाथ फिल्म के साथ की जिसमें अभिनेता का किरदार सुशांत सिंह राजपूत के साथ रहाऔर अगर स्कूली जीवन पर ध्यान केंद्रित करें तो उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा कोलंबिया विश्वविद्यालय से प्राप्त की

Weight loss का संघर्ष

हीरोइन सारा अली खान बॉलीवुड में आने से पहले मोटापा का शिकार थी उनका वजन 90 किलो से भी अधिक था इसका मुख्य कारण उनका पिकोड का शिकार हो ना था

PCOD से हार्मोन असंतुलन होता है जिससे लड़कियों में अंडाशय में जरूरत से अधिक एंड बन जाते हैं यह बीमारी लगभग 10% लड़कियों में पाई जाती है इससे उनका वजन काफी ज्यादा बढ़ जाता है, हार्मोन बिगड़ने की इस बीमारी का इलाज ऑपरेशन से भी संभव नहीं है इसलिए ऐसी बीमारी में लड़कियों को दवाइयों पर ही निर्भर रहना पड़ता है

सारा अली खान ने अपनी डाइट और जिन पर ध्यान देकर अपना वजन 96 में किलो से 55 किलो कर लिया, वजन कम करने के लिए वह सप्ताह में 6 दिन एक्सरसाइज करती है, उनके वेट लॉस की इस कहानी को एक अच्छे स्तर की सफलता के रूप में माना जा सकता है

बॉयफ्रेंड और निजी जीवन

और बात करें सारा अली खान के बॉयफ्रेंड के बारे में तो वर्तमान समय में सारा अली खान का कोई बॉयफ्रेंड नहीं है उन्होंने अभी तक किसी भी बॉयफ्रेंड की जानकारी मीडिया को नहीं दिए हालांकि सुशांत सिंह राजपूत के मैनेजर रईस के अनुसार सुशांत केदारनाथ फिल्म की शूटिंग के बाद सारा अली खान से अक्सर मिलते थे कभी-कभी सहारा उनके फार्म हाउस पर 4 दिन भी ठहर जाती थी इसके साथ साथ सारा अली खान सुशांत सिंह राजपूत के स्टाफ से बहुत अच्छा व्यवहार करती थी , और सुशांत सिंह राजपूत के मैनेजर के अनुसार सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान के बीच ब्रेकअप मई 2019 में हो गया था तब से सारा अली खान का उनसे मिलना झूलना बेहद कम हुआ था

सहारा की स्टेप मॉम करीना को सारा करीना कह कर ही पुकारती है यह जानकारी उसने मीडिया को बताई और इसके साथ-साथ यह भी बताया कि ``वह करीना को अपने दोस्त की तरह मानती है और उनका बेहद इज्जत करती है क्योंकि वह मेरे पिता की पत्नी है मैंने कभी उसे मां कहकर नहीं पुकारा लेकिन इसके लिए मेरे पिताजी ने कभी मुझे फोर्स नहीं किया खास बात यह है कि हम दोनों एक ही प्रोफेशन से है

सारा अली खान और तैमूर के साथ लगाव

सारा अली खान अपने छोटे भाई तैमूर के साथ बेहद खेलती है वह घर पर उसके साथ भी अक्सर समय बिताती रहती है, आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि तैमूर सारा अली खान को गोल कहकर पुकारते हैं

 

जब इसके बारे में सारा अली खान और पूछा गया तो उसने जानकारी दी कि" उसे खुद को पता नहीं कि वह मुझे गोल क्यों बुलाते हैं अब तो मैं मोटी भी नहीं हूं सारा अली खान तैमूर के साथ कई फोटो इंस्टाग्राम पर अक्सर पोस्ट करती रहती है

सारा अली खान की पसंदीदा जगह

सारा को अमेरिका का न्यूयॉर्क बहुत पसंद है इसके साथ-साथ सारा अली खान गोवा जाना भी बेहद पसंद करती है

कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सारा को लंदन भी बहुत पसंद है

सारा अली खान की पसंदीदा अभिनेत्री

सारा अली खान की पसंदीदा अभिनेत्री कैटरीना कैफ है

सारा अली खान का अपनी मां अमृता सिंह से

 भी बेहद अच्छे रिश्ते हैं
वह अक्सर उनके साथ फोटो शेयर करती रहती है उसने एक बार मीडिया को बताया कि वह अपनी मां से बहुत प्रेम करती है उन्होंने मुझे बेहद प्यार दिया और पालन पोषण किया


सारा अली खान की ऊंचाई

सारा अली खान की ऊंचाई 5.63 फिट है, और अगर इसे सेंटीमीटर में बदले तो 171.6 सेंटीमीटर आता है

सारा अली खान की अपनी मां अमृता के साथ रिश्ते


आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ