संजय दत्त की जीवनी और कैंसर से लड़ाई के बारे में जानकारी

 संजय दत्त का जन्म 29 जुलाई 1959 मैं मुंबई में हुआ था वह एक मशहूर अभिनेता सुनील दत्त और अभिनेत्री नरगिस दत्त के पुत्र हैं उन्होंने अपनी शिक्षा लॉरेंस स्कूल सनावर से से पूरी की थी संजय दत्त को अक्सर प्यार से लोग संजू बाबा या डेडली दत्त बुलाते हैं उनका सबसे प्रचलित नाम मुन्ना भाई है.


संजय दत्त बॉलीवुड के एक मशहूर अभिनेता है जिन्हें कई अवार्ड मिले उनमें से फिल्म फेयर अवार्ड एक प्रमुख अवार्ड है संजय दत्त ने अब तक 187 फिल्में पूरी कर ली है जो रोमांस लेकर कॉमेडी में बेहद प्रसिद्ध है . 

निजी जीवन

संजय दत्त की पहली पत्नी

संजय दत्त की पहली पत्नी रिचा शर्मा है जिसकी ब्रेन ट्यूमर से 1996 में मृत्यु हो गई उनकी पहली पत्नी से उनकी एक लड़की हुई जिसका नाम त्रिशाला है वह अपने दादा दादी के साथ अमेरिका में रहती है |

संजय दत्त की दूसरी पत्नी

संजय दत्त ने रिचा शर्मा के बाद रिया पिल्लई से शादी रचाई जिससे निजी कारणों से उसका तलाक हो गया

संजय दत्त की तीसरी पत्नी

सन 2008 में गोवा में संजय दत्त ने मान्यता से शादी की, मान्यता से शादी करने के बाद वह 21 अक्टूबर 2010 को जुड़वा बच्चों के पिता बन गए इनसे होने वाले बच्चों के नाम  इकरा ( लड़की और शहरान(लड़का) है |

मान्यता उसका बहुत ख्याल रखती हैं जैसा कि आप निचे संजय दत्त के इंस्टाग्राम वीडियो में देख सकते हैं, आपको बता दे कि वो अपनी पत्नी को मोम कहते है 

 

संजय दत्त के बच्चे

त्रिशाला ,इकरा और शहरान

करियर

संजय पहली बार फिल्मों में 1971 में नजर आए थे जिसमें उनकी पहली फिल्म का नाम रेशमा और शेरा है

हालांकि बतौर फिल्म संजय दत्त 1981 में नजर आए उस फिल्म का नाम रॉकी था रॉकी फिल्म बेहद फेमस रही डेढ़ करोड़ की लागत से बनी यह फिल्म ने वर्ल्ड वाइड लगभग 6.5 करोड़ रुपए की कमाई की,  संजय दत्त ने पहली हिट फिल्म देने के बाद लगातार 10 सुपर फ्लॉप फिल्में भी दी

रॉकी के बाद संजय दत्त की फिल्म विधाता आई और इसके बाद जॉनी आई लव यू और मैं आवारा हूं रिलीज हुई जो कि एकदम फ्लॉप फिल्में रही

लगातार फ्लॉप फिल्मों के दौर में संजय दत्त ड्रग एडिक्ट हो चुके थे अर्थात व ट्रक की लत के शिकार हो चुके थे, अपनी फिल्में फ्लॉप होती देख वह हताश रहने लगे थे

इसी दौर में 1986 में संजय दत्त की फिल्म नाम रिलीज हुई जो कि 80 के दशक में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली आठवीं सबसे बड़ी फिल्म बनी यह उनके जीवन का एक प्रकार से टर्निंग पॉइंट है .

उस दौर में इस फिल्म के गाने चिट्ठी आई है को फेमस रेडियो बीबीसी ने टॉप 100 गाने में शामिल किया था

इस फिल्म के बाद संजय को फिर से सुपरहिट फिल्मों के लिए लगभग 5 साल का इंतजार करना पड़ा था 1991 के बाद संजय दत्त ने लगातार कई सुपरहिट फिल्में दी जिनमें से सबसे प्रचलित फिल्म मुन्ना भाई रही |

जेल के चक्कर

संजय दत्त के जीवन में बेहद उतार-चढ़ाव रहा 1993 में मुंबई में हुए लगातार एक के बाद एक बम धमाकों के कारण संजय दत्त पर अबू सलेम से अपने घर पर हथियार रखने का दोषी पाया गया था यहां तक की 1993 के दौर में संजय दत्त पर बम धमाके में शामिल होने का भी आरोप लगा था इस सिलसिले में संजय दत्त ने कई बार कोर्ट और जेल के चक्कर काटे .

संजय दत्त को टाडा और आर्म्स एक्ट के तहत अवैध हथियार रखने के आरोप में मार्च 2013 में सुप्रीम कोर्ट ने टाडा अदालत के अंतिम फैसले को बदलते हुए 5 साल की कारावास की सजा दी जिनमें से संजय दत्त ने 18 महीने पहले ही जेल में बिता दिए थे, तत्पश्चात 25 फरवरी 2016 को संजय दत्त को उनके बेहद अच्छे आचरण के चलते जेल की अवधि पूरी होने से पहले ही जेल से रिहा कर दिया .

संजय दत्त की जीवनी पर आधारित फिल्म

संजय दत्त के जीवन पर आधारित सन 2018 में एक फिल्म बनाई गई जिसका नाम संजू था इस फिल्म में रणबीर कपूर ने संजय दत्त की भूमिका निभाई और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहद प्रसिद्ध हुई इसकी कमाई लगभग 586 करोड रही इस फिल्म को बनाने में सिर्फ 100 करोड का खर्च आया था .

कैंसर से लड़ाई

संजय दत्त को अगस्त 2020 में मुंबई के बांद्रा में स्थित लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया भर्ती कराने का मुख्य कारण उनको सांस लेने में हो रही तकलीफ थी बाद में पता चला कि संजय दत्त फेफड़ों के तीसरे स्टेज की कैंसर से जूझ रहे हैं, अब संजय दत्त इलाज करवाने अमेरिका गए हैं जहां उनकी कीमोथेरेपी द्वारा इलाज की प्रक्रिया हो रही है .

अस्पताल के शोध से पता चला कि संजय दत्त अब ज्योति स्टेज में है यह एक बेहद चिंता का विषय है हालन की चिंता करने से किसी समस्या का हल नहीं होता हम सब उम्मीद करते हैं कि संजय दत्त जल्द ही इस बीमारी से ठीक हो जाएंगे |




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ