सपना चौधरी का जीवन परिचय| Sapna Choudhary biography in Hindi

 सामान्य परिचय

सपना चौधरी का जन्म सितंबर 1990 मैं रोहतक हरियाणा में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ, इनकी माता का नाम नीलम चौधरी है , जब सपना चौधरी 12 वर्ष की थी तब इनके पिताजी की मृत्यु हो गई ऐसी स्थिति में सपना चौधरी ने घर चलाने के लिए नाचने गाने का सहारा लिया, 



धीरे-धीरे नर्तकी और गायिका से सपना चौधरी सुपरस्टार बन गई उत्तर भारत के मुख्य राज्य पंजाब हरियाणा राजस्थान एवं उत्तर प्रदेश में सपना चौधरी बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है

चलिए जानते हैं सपना चौधरी के करियर के बारे में

सपना चौधरी का कैरियर

सपना चौधरी ने नृत्य एवं गायन के लिए स्टेज डांस से शुरुआत की धीरे-धीरे दिल्ली और हरियाणा में विभिन्न पार्टियों में नृत्य करने जाने लगी सपना चौधरी नृत्य करने के लिए हमेशा सलवार कमीज ही पहनती है यही उनकी प्रस्तुति का मुख्य कारण है

सपना चौधरी ने अपने पहले गीत सॉलिड बॉडी से यूट्यूब पर इतनी लोकप्रियता पाई कि वे भारत में सबसे ज्यादा सर्च करने वाली महिला बनी इसके साथ-साथ सपना चौधरी ने अपने आप को हरियाणवी गायिका के रूप में पूरी तरह स्थापित कर लिया और बॉलीवुड में भी अपनी एंट्री कर ली शुरुआत में जब सपना चौधरी ने बॉलीवुड में एंट्री की तब उसने लाखों फैंस को नाराज कर दिया इसका मुख्य कारण यह था कि सपना चौधरी ने कहा कि वह अब स्टेज पर नाचने का काम नहीं करेगी लेकिन सपना चौधरी अब भी विभिन्न चैनलों के इंटरव्यू एवं पार्टियों में अक्सर नाचती हुई नजर आती है

सपना चौधरी और उससे जुड़े विवाद

समाज के कुछ लोग सपना चौधरी को आइटम गर्ल के कर पुकारते हैं और उसके स्टेज डांस का भी विरोध करते हैं लेकिन सपना चौधरी उनको भी मुंह तोड़ जवाब देती है इसका मुख्य कारण सपना चौधरी यह बताती है की अगर नाच करना गलत है तो क्या बॉलीवुड में नाचने वाले लोग उचित हैं

सपना चौधरी और दलितों से जुड़ा विवाद

सन 2016 में सपना चौधरी ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी इसकी वजह वह यह बताती है की मेरे खिलाफ षड्यंत्रकारी दलित विरोधी कैंपेन चलाने से मैं काफी उदास थी और डिप्रेशन में चली गई थी इसलिए मैंने आत्महत्या करने की कोशिश की थी

बता दे कि सतपाल तवर ने सपना चौधरी के खिलाफ ऑनलाइन अभियान चलाया था जिसमें सपना चौधरी पर दलितों का अपमान करने का आरोप लगा था

सपना चौधरी को जान से मारने की धमकियां भी अक्सर मिलती रहती है इसका मुख्य कारण उनका नाचना ही है उत्तर प्रदेश जैसे राज्य में ऐसी धमकियों के बावजूद भी सपना चौधरी नाचने जाती है

सपना चौधरी की फिल्में

सपना चौधरी ने अब तक कई फिल्में बनाई है जिसमें से कुछ फिल्मों की सूची हम नीचे फोटो में दे रहे हैं


सपना चौधरी के प्रसिद्ध गाने 

तेरी आंख्या का यो काजल (Teri Aakhya Ka Yo Kajal )


Tu Cheej Lajwaab | तू चीज लाजबाब सांग इनहिंदी 



 गजबण पाणी ने चाली (Gajban )

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

Emoji
(y)
:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
:>)
(o)
:p
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
x-)
(k)