मोनी रॉय की जीवनी एवं उल्लेखनीय कार्य

सामान्य परिचय

मोनी रॉय का जन्म 28 सितंबर 1985 को कूच बिहार पश्चिम बंगाल में हुआ
mouniroy best photo

इन्होंने इंडियन टेलीविजन ,मॉडल सिंगर और अभिनेत्री का काम किया, इनकी स्कूली शिक्षा केंद्रीय विद्यालय बाबूरहट कूचबिहार से हुई जो कि पश्चिमी बंगाल में स्थित है और जहां तक इनकी ग्रेजुएशन की बात है तो इनकी उच्च शिक्षा मीरांडा हाउस यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली से हुई इसके साथ साथ इन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया से भी अध्ययन प्राप्त किया है.

मोनी रॉय के उल्लेखनीय कार्य

नागिन, देवों के देव महादेव क्योंकि सास भी कभी बहू थी, एवं गोल्ड में सबसे अधिक प्रसिद्धि पाई

मोनी रॉय का परिवार

मोनी रॉय का बंगाली परिवार से है  एवं इनके दादा जी शेखर चंद्र रोहित एक जाने-माने थिएटर आर्टिस्ट थे एवं मोनी रॉय की माता भी एक थिएटर आर्टिस्ट है, और जहां तक मोनी रॉय की पिता की बात है तो वह cooch बिहार के जिला परिषद में सुप्रिडेंट के पद पर है

करियर की शुरुआत

मोनी रॉय के करियर की शुरुआत सन 2006 में एकता कपूर के शो क्योंकि सास कभी बहू थी से हुई जिसमें मोनी रॉय ने पुलकित सम्राट के सामने तुलसी का रोल किया था
इसके साथ-साथ मोनी रॉय ने जरा नच के दिखलाजा के सीजन वन को भी जीता है इसके अलावा मोनी रॉय एक पंजाबी फिल्म मैं भी आ चुकी है जिसका नाम हीरो हिटलर इन लव है यह फिल्म मोनी रॉय ने सन 2011 में सूट की थी
मोनी रॉय ने सती का रोल देवों के देव महादेव मैं किया था जो कि एक माइथोलॉजीकल सीरीज है
सन 2013- 14 मैम मोनी रॉय ने जुनून ऐसी नफरत तो कैसा इश्क मैं भी काम किया

नागिन शो से पाई प्रसिद्धि

मोनी रॉय ने 2015 मैं एकता के नागिन शो में शिवन्या का रोल किया जो बेहद प्रचलित रहा इस शो में मोनी रॉय सबसे प्रभावशाली नेतृत्व वाली एक्ट्रेस बनकर उभरी

मोनी रॉय इन केजीएफ चैप्टर 1 (mouni roy in KGF)

मोनी रॉय ने केजीएफ चैप्टर वन फिल्म में भी काम किया है जिसका ट्रेलर नीचे दिया गया है


इस फिल्म में मोनी रॉय का गली गली सॉन्ग बेहद फेमस रहा जिसके यूट्यूब पर मिलीयन व्यूज आए आप नीचे इस गाने को देख भी सकते हैं

मोनी रॉय का इंस्टाग्राम अकाउंट (MOUNI ROY INSTAGRAM ACCOUNT) 

MOUNI ROY INSTAGRAM ACCOUNT



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ